Bihar Important GK GS Previous 2023 | CSBC Bihar Police Question Answer

Bihar Important GK GS Previous Year 2023 : जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो उन सभी उमीदवारों के लिए Bihar Police GK Questions with Answers कुल 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। जिसके माध्यम से अपना तैयारी का लेवल पता कर सकते हैं।

Daily Objective Current Affairs  Click Here
Bihar Police GK GS Model Paper Click Here

Bihar Police ka Hindi Question 2023 dawnlod PDF से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं। दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 20 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Bihar Police Practice Set  in hindi डेली देनें के लिए तथा Bihar Police GK GS Mock test 2023  देने के लिए हमारे वेबसाइट Manishclasses.in को फॉलो जरूर करें


Bihar Important GK GS Previous 2023

1. ज्ञात कीजिए कि निम्न में से कौन-सी अक्षर श्रृंखला दिए गए नियम का पालन करती है। श्रृंखला में संलग्न अक्षरों के मध्य लुप्त अक्षरों की संख्याएँ क्रमिक सम संख्याएँ होगी ?

(A) DFJPX। 

(B) GIMSZ

(D) CDFIM

(C) ADIPY

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) DFJPX। [/su_spoiler]


2. छह दोस्त केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे हैं ! दीपा, प्रकाश और पंकज के बीच में है । प्रीति, मुकेश और ललित के बीच में है । प्रकाश और मुकेश एक-दूसरे के विपरीत हैं। दीपा प्रकाश के एकदम बायें है। प्रकाश के दायीं ओर कौन बैठा है ?

(A) मुकेश

(B) दीपा

(C) पंकज

(D) ललित। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) ललित। [/su_spoiler]


3. निम्नलिखित में से कौन आंध्र प्रदेश की नई राजधानी हैं ?

(A) नेल्लोर

(B) अमरावती

(C) विशाखापत्तनम।

(D) कुर्नूल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) विशाखापत्तनम। [/su_spoiler]


4. बिहार सरकार ने गरीबी घटाने के लिये कौन-सी योजना लागू की है ?

(A) लाडली बहना

(B) जीविका। 

(C) बिहार उद्यमी योजना

(D) हर घर बिजली लगातार

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) जीविका।  [/su_spoiler]


5. किस भारतीय निशानेबाज ने ISSF राइफल/पिस्टल विश्व कप, 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ?

(A) मनु भाकर

(B) सरबजोत सिंह। 

(C) वरूण तोमर

(D) रूद्राक्ष बालासाहेब पाटिल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) सरबजोत सिंह। [/su_spoiler]



6. 74वें गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला ?

(A) झारखण्ड

(B) हरियाणा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उत्तराखंड। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) उत्तराखंड। [/su_spoiler]


7. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?

(A) सैमुअल कोहेन

(B) नरिंदर कपानी। 

(C) पी.एल. स्पेन्सर

(D) टी.एन. माइमा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) नरिंदर कपानी। [/su_spoiler]


8. एक ग्राम यूरेनियम लगभग किसके समान ऊर्जा का उत्पादन करेगा ?

(A) 1 टन उच्च ग्रेड कोयला

(B) 4.5 टन उच्च ग्रेड कोयला।

(C) 10 टन उच्च ग्रेड कोयला

(D) 100 टन उच्च ग्रेड कोयला

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) 4.5 टन उच्च ग्रेड कोयला। [/su_spoiler]


9. एक परमाणु इकाई के क्रिटिकल बनने का अर्थ है-

(A) यह रेटेड क्षमता तक बिजली पैदा कर रहा है

(B) यह रेटेड क्षमता से कहीं अधिक उत्पादन करने में सक्षम है

(C) परमाणु प्रसार का खतरा है

(D) ईंधन नाभिक के स्वतः विभाजन के कारण बनने वाली शृंखला स्थापित हो गई है। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) ईंधन नाभिक के स्वतः विभाजन के कारण बनने वाली शृंखला स्थापित हो गई है। [/su_spoiler]


10. निम्न में से कौन-सा अस्पताल, कैंपस में फायर स्टेशन वाला भारत का पहला अस्पताल बना ?

(A) एम्स, ऋषिकेश

(B) अपोलो, जयपुर

(C) एम्स, दिल्ली। 

(D) फोर्टीस, लुधियाना

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) एम्स, दिल्ली। [/su_spoiler]


11. डिजिटल नियमों में हुए बदलाव के चलते किस कंपनी ने भारत में अपना काम बंद कर दिया है ?

(A) Yahoo। 

(B) Google

(C) Gmail

(D) Amazon

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) Yahoo। [/su_spoiler]


12. ओलम्पिक ज्वाला किसका प्रतीक है ?

(A) गति, पूर्णता और ताकत

(B) प्राचीन और आधुनिक खेलों के बीच निरंतरता। 

(C) दुनिया के विभिन्न देशों के बीच एकता

(D) राष्ट्रों के बीच सद्भाव हासिल करने के रूप में खेल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) प्राचीन और आधुनिक खेलों के बीच निरंतरता। [/su_spoiler]


13. निम्नलिखित में से कौन एक उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थी ?

(A) गीता मुखर्जी

(B) लीला सेठ। 

(C) सुजाता मनोहर

(D) रानी सेठ मलानी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) लीला सेठ। [/su_spoiler]


14. निम्नलिखित में से कौन भारत रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं है ?

(A) उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ

(B) सत्यजीत रे

(C) लता मंगेशकर

(D) राज कपूर। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) राज कपूर। [/su_spoiler]


15. बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए गूगल ने किस प्रोग्राम को शुरू किया है ?

(A) ग्लोबल सेफ्टी प्रोग्राम

(B) ग्लोबल किड्स सेफ्टी प्रोग्राम।

(C) ग्लोबल किड्स प्रोग्राम

(D) ग्लोबल एडल्ट सेफ्टी प्रोग्राम

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) ग्लोबल किड्स सेफ्टी प्रोग्राम। [/su_spoiler]


16. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् (NSC) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) यह तीन-स्तरीय संगठन हैं।

(B) नीति आयोग के उपाध्यक्ष इसके सदस्य होते हैं।

(C) यह शीर्ष निकाय है जो विशेष रूप से देश की सुरक्षा समस्याओं की देख-रेख करता है ।

(D) RAW एवं IB, NSC को रिपोर्ट करते हैं। 

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) RAW एवं IB, NSC को रिपोर्ट करते हैं। [/su_spoiler]


17. धरातल के सर्वाधिक भाग पर निम्नलिखित में से किस चट्टान का विस्तार पाया जाता है ?

(A) कायान्तरित

(B) आग्नेय चट्टान

(C) अवसादी चट्टान। 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) अवसादी चट्टान। [/su_spoiler]


18. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘मानव धर’ कहा जाता है ?

(A) एशिया। 

(B) अफ्रीका

(C) यूरोप

(D) ऑस्ट्रेलिया

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) एशिया। [/su_spoiler]


19. निम्न में से कौन-सा ज्वालामुखी क्षेत्र ‘दस हजार धुआँओं की घाटी’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) फोटोपैक्सी

(B) चिम्बोराजो

(C) कटमई। 

(D) एटना

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) कटमई। [/su_spoiler]


20. भूपर्पटी में सर्वाधिक विस्तृत रूप से पाया जाने
वाला तत्व है-

(A) ऑक्सीजन। 

(B) सिलिकॉन

(C) अल्युमिनियम

(D) लोहा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) ऑक्सीजन। [/su_spoiler]


21. निम्न में से कौन-सी पर्यावरण क्षति, बहुउद्देशीय परियोजनाओं के कारण नहीं हुई है ?

(A) जलजनित रोग और कीट

(B) पानी के अत्यधिक प्रयोग से प्रदूषण। 

(C) भूकंप।

(D) ज्वालामुखी गतिविधि

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) पानी के अत्यधिक प्रयोग से प्रदूषण। [/su_spoiler]


22. निम्नलिखित जोड़ों में विशिष्ट वायुराशि की कौन-सी विशेषता सही है ?

(A) उष्णकटिबंधीय महासागरीय उष्ण व उपोष्ण कटिबंधीय महासागर।

(B) उष्णकटिबंधीय महाद्वीपीय उच्च अक्षांशीय अपेक्षाकृत ठंडे महासागर

(C) ध्रुवीय महाद्वीपीय-उपोष्ण कटिबंधीय उष्ण मरुस्थल

(D) महाद्वीपीय आर्कटिक उष्णकटिबंधीय -स्थायी रूप से बर्फ आच्छादित महाद्वीप अंटार्कटिक तथा आर्कटिक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) उष्णकटिबंधीय महासागरीय उष्ण व उपोष्ण कटिबंधीय महासागर।     [/su_spoiler]


23. निम्न से कौन-सी नदी, कुमाऊँ हिमालय के मिलाम हिमनद से निकलती है ?

(A) शारदा

(B) रामगंगा

(C) गोरी गंगा। 

(D) यमुना

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) गोरी गंगा। [/su_spoiler]


24. ‘S’ आकार का महासागरीय कटक है-

(A) प्रिंस एडवर्ड कटक

(B) मध्य-अटलांटिक कटक। 

(C) सोकोंगा कटक

(D) पूर्वी प्रशांत कटक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) मध्य-अटलांटिक कटक। [/su_spoiler]


25. लोकसभा के चुनाव के लिए अर्हता प्राप्त करने हेतु न्यूनतम आयु है-

(A) 18 साल

(B) 35 साल

(C) 25 साल। 

(D) 21 साल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) 25 साल। [/su_spoiler]

Bihar Police ka Hindi Question 2023 dawnlod PDF

Bihar Police Previous Year Question Paper दोस्तों बिहार पुलिस सभी विषयों का मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर, प्रैक्टिस सेट का अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। 

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel  Click Here

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.