Bihar Police GK GS Exam 2023 :- बिहार पुलिस परीक्षा 2023,बिहार पुलिस का जीके जीएस प्रश्न परीक्षा 2023,बिहार पुलिस परीक्षा VVI प्रश्न पत्र अध्ययन जरूर करें

Bihar Police gk gs exam 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Question Paper Exam  का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है तो अध्ययन जरूर करें

Bihar Police ka GK GS Question Exam 2023 : – दोस्तों बिहार पुलिस सभी विषयों का मॉक टेस्ट प्रीवियस ईयर प्रैक्टिस सेट अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि Bihar Police Constable Practice Set PDF से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं! दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 10 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं| Manishclasses.in

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel  Click Here

Bihar Police gk gs exam 2023

1 निम्न में से किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई सबसे अधिक है ?

(A) आगरा-मुम्बई

(B) चेन्नई – थाणे

(C) कोलकाता-हजीरा

(D) पुणे-मछलीपट्टनम

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) कोलकाता-हजीरा [/su_spoiler]

2. भारत का देशान्तरीय विस्तार है

(A) 68°7′ पूर्व से 97°5′ पश्चिम तक

(B) 68°7′ पूर्व से 97°25′ पूर्व तक

(C) 68°7′ पूर्व से 96°30′ पश्चिम तक

(D) 69°4′ पूर्व से 95°25′ पश्चिम तक

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) 68°7′ पूर्व से 97°25′ पूर्व तक [/su_spoiler]

3. लक्षद्वीप समूह में प्रवाल द्वीप की संख्या है-

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 15

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) 12 [/su_spoiler]

4. निम्न द्वीपों में अरब सागर में स्थित द्वीप कौन-कौन नहीं है ?

1. श्रीहरिकोटा, 11. एलिफेन्टा

III. भटकल, IV. ड्रिंकेट

(A) | एवं III

(B) II एवं III 

(C) 1 एवं IV

(D) I, II एवं IV

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) 1 एवं IV [/su_spoiler]

5. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरावली पर्वतमाला से निकलती है ?

(A) चम्बल

(B) माही

(C) लूनी

(D) घग्घर

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) लूनी [/su_spoiler]

6 निम्नलिखित में से किसे ‘आधुनिक मनु’ कहा जाता है ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद को

(B) बी. एन. राव को 

(C) महात्मा गाँधी को

(D) बी. आर. अम्बेडकर को

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) बी. आर. अम्बेडकर को [/su_spoiler]

7 हमारे देश में किसी राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान होता है-

(A) मुख्यमंत्री 

(B) कैबिनेट मंत्री

(C) राज्यपाल

(D) मुख्य सचिव

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) राज्यपाल [/su_spoiler]

8 हमारे संविधान के भाग 3 में उपबंधित धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार’ की अभिव्यक्ति किस प्रकार की है ?

(A) नकारात्मक 

(B) सकारात्मक

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) उपर्युक्त दोनों [/su_spoiler]

Bihar Police Question Paper Exam

9 भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है-

(A) संसद को

(B) लोक सभा को 

(C) राज्य सभा को

(D) राज्य विधानमण्डलों को

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) संसद को [/su_spoiler]

10.हमारे संविधान के किस अनुच्छेद में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की व्यवस्था की गई है?

(A) अनुच्छेद 48

(B) अनुच्छेद 48 (क)

(C) अनुच्छेद 47

(D) अनुच्छेद 47 (क)

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) अनुच्छेद 48 (क) [/su_spoiler]

11. भारतीय संविधान में ‘सार्वजनिक वयस्क मताधिकार की व्यवस्था किस अनुच्छेद में उल्लिखित है ?

(A) अनुच्छेद 324

(B) अनुच्छेद 325

(C) अनुच्छेद 326

(D) अनुच्छेद 327

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) अनुच्छेद 326 [/su_spoiler]

12. संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस अनुच्छेद को ‘संविधान का हृदय एवं आत्मा’ कहा है ?

(A) अनुच्छेद 13 

(B) अनुच्छेद 21

(C) अनुच्छेद 32

(D) अनुच्छेद 51

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) अनुच्छेद 32 [/su_spoiler]

13. सर्वोच्च न्यायालय को संविधान के किस अनुच्छेद समूह से ‘न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्राप्त होती है ?

(A) अनुच्छेद 12, 351 तथा 356 से

(B) अनुच्छेद 12, 151 तथा 156 से

(C) अनुच्छेद 13, 251 तथा 254 से

(D) अनुच्छेद 21, 24 तथा 25 से

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) अनुच्छेद 13, 251 तथा 254 से [/su_spoiler]

14 भारत के अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) संघ लोक सेवा आयोग 

(C) राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) राष्ट्रपति [/su_spoiler]

15. स्वतन्त्र भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे ?

(A) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

(B) बी. एन. राव

(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(D) मेहरचन्द्र महाजन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर  [/su_spoiler]

16 भारत एक-

(A) संघ राज्य है

(B) गणतंत्र राज्य है

(C) राज्यों का संघ है

(D) एकात्मक है

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) राज्यों का संघ है [/su_spoiler]

Bihar Police ka GK GS Question Exam 2023

17. राज्यपाल की नियुक्ति किसके द्वारा होती है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) राष्ट्रपति [/su_spoiler]

18 भारत में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

(A) लोकसभा

(B) राज्य सभा

(C) संसद

(D) इनमें से कोई नहीं

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) लोकसभा [/su_spoiler]

19. भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का है?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) 5 वर्ष [/su_spoiler]

20. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 42वें संविधान संशोधन द्वारा कौन से शब्द जोड़े गये ?

(A) स्वतन्त्रता एवं न्याय

(B) स्वतन्त्रता एवं भ्रातृत्व

(C) समानता एवं न्याय

(D) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और देश की एकता

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और देश की एकता [/su_spoiler]

21. रेलवे प्लेटफार्म के किनारे पर खड़े बालक के सामने तेज गति से रेलगाड़ी के गुजरने पर बालक-

(A) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(B) प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से गिर जाता है

(C) गाड़ी की ओर गिर सकता है।

(D) गाड़ी की ओर या उससे दूर गिर सकता है जो गाड़ी की चाल पर निर्भर करता है।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) गाड़ी की ओर गिर सकता है। [/su_spoiler]

22. टेलीविजन के सिग्नल एक निश्चित दूरी के आगे के स्थानों पर साधारणतः नहीं प्राप्त हो पाते क्योंकि-

(A) सिग्नलों की तीव्रता कम होती है।

(B) एण्टिना की सामर्थ्य कम होती है।

(C) वायु में सिग्नल अवशोषित हो जाते है।

(D) पृथ्वी की वक्रता के कारण सिग्नल वहाँ नहीं पहुँच पाता है।

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) पृथ्वी की वक्रता के कारण सिग्नल वहाँ नहीं पहुँच पाता है। [/su_spoiler]

23. वर्षा की बूँदें गोल होने का कारण है-

(A) जल की श्यानता

(B) जल का पृष्ठ तनाव (surface tension)

(C) निरन्तर वाष्पन

(D) वायु घर्षण

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) जल का पृष्ठ तनाव (surface tension) [/su_spoiler]

24. जल की छोटी बूँदों द्वारा प्रकाश के से इन्द्रधनुष बनती है।

(A) अपवर्तन

(B) प्रकीर्णन

(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

(D) अपवर्तन एवं पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) अपवर्तन एवं पूर्ण आन्तरिक परावर्तन [/su_spoiler]

25. किसी व्यक्ति द्वारा अपना पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने हेतु समतल दर्पण की न्यूनतम लम्बाई—

(A) व्यक्ति की लम्बाई के बराबर होनी चाहिए

(B) व्यक्ति की लंबाई से थोड़ा अधिक होना चाहिए

(C) व्यक्ति की लंबाई आधी होनी चाहिए

(D) व्यक्ति के कद का एक चौथाई होना चाहिए

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) व्यक्ति की लंबाई आधी होनी चाहिए [/su_spoiler]

Bihar Police Constable Practice Set PDF


Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.