Bihar Police objective GK & GS question answer 2023 :-बिहार पुलिस उद्देश्य GK & GS प्रश्न उत्तर 2023,बिहार पुलिस कांस्टेबल GK /GS क्वेश्चन आंसर नयी बहाली 2022 -2023, बिहार पुलिस जीके का परीक्षा 2023 ,पिछले वर्ष का एग्जाम में पूछा गया ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पढ़ें

Bihar Police objective GK & GS question answer 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police GK ka Exam 2023 का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है तो अध्ययन जरूर करें

Bihar Police GK Ka Question 2023: – दोस्तों बिहार पुलिस सभी विषयों का मॉक टेस्ट प्रीवियस ईयर प्रैक्टिस सेट अध्ययन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ताकि Bihar Police Constable GK / GS Question Answer PDF 2022 -2023 से संबंधित प्रश्न और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जान सकते हैं! दोस्तों अगर आप 25 प्रश्न में से 10 प्रश्न का उत्तर सही करते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं| Manishclasses.in


Bihar Police objective GK & GS question answer 2023

1. देशों के बीच “विकास” की तुलना के लिए एक उपयोगी उपाय क्या है?

(A) प्रति व्यक्ति आय 

(B) कुल आय

(C) सकल घरेलू उत्पाद

(D) पूँजी निर्माण

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) प्रति व्यक्ति आय [/su_spoiler]

2. हड़प्पा के किस स्थल से जलाशय के प्रमाण मिले हैं?

(A) हड़प्पा

(B) धौलावीरा

(C) लोथल

(D) मोहनजोदड़ो

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) धौलावीरा [/su_spoiler]

3. RBI के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?

(A) रघुराम राजन

(B) निर्मला सीतारमण

(C) शक्तिकांत दास

(D) उर्जित पटेल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) शक्तिकांत दास [/su_spoiler]

4. एक दुकानदार ने अपनी दुकान के प्रत्येक सामान पर 30% का त्यौहार वट्टा घोषित किया। विजय ने एक मोबाइल फोन खरीदा, उसे ₹960 का बट्टा (डिस्काउन्ट) मिला। तो मोबाइल फोन का अंकित मूल्य क्या था ?

(A) ₹3000

(B) ₹3200

(C) ₹3600

(D) ₹4000

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) ₹3200 [/su_spoiler]

5. निम्नांकित में से कौन-सी नदी मुहाना (एश्युचरी) बनाती है?

(A) गंगा

(B) गोदावरी

(C) कृष्णा

(D) नर्मदा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) नर्मदा [/su_spoiler]

6. भारत के सम्प्रभु कौन हैं ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) भारत के लोग

(D) मंत्रि-परिषद

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) भारत के लोग [/su_spoiler]

7. बिहार दिवस मनाया जाता है-

(A) 22 मार्च को

(B) 22 अप्रैल को

(C) 22 जून को

(D) 22 दिसम्बर को

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) 22 मार्च को [/su_spoiler]

8. निम्न में से उपार्जित लक्षण है-

(A) नेत्र का रंग

(B) त्वचा का रंग

(C) शरीर का वजन

(D) बालों की प्रकृति

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) शरीर का वजन [/su_spoiler]

Bihar Police GK ka Exam 2023 

9. Choose the correct answer to the question from the given alternatives: Which festival”is referred to in Tolstoy’s,,Little Girl,s Wiser than Men”?

(A) Holi

(B) Christinas

(C) New Year

(D) Easter

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) Easter [/su_spoiler]

10. तृतीयक क्षेत्रक में शामिल न होने वाली गतिविधि है-

(A) व्यापार

(B) यातायात 

(C) संदेश वाहन

(D) पशुपालन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) पशुपालन [/su_spoiler]

11. 100 वर्ष पूर्व नाजी पार्टी की स्थापना किस देश में हुई थी ?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इटली 

(D) रूस

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) जर्मनी  [/su_spoiler]

12. भारत में सबसे बड़े क्षेत्र में फैले वन हैं-

(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन

(C) पर्वतीय वन

(D) मैंग्रोव वन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन [/su_spoiler]

13. Choose the correct option, Where was’ Saint Kabir brought’ up in his early,childhood days?

(A) Varanasi

(B) Allahabad

(C) Haridwar

(D) Ayodhya

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) Varanasi [/su_spoiler]

14. सुंदरी वृक्ष में पाए जाते हैं।

(A) पर्वतीय वन

(B) मैंग्रोव वन

(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन

(D) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) मैंग्रोव वन [/su_spoiler]

15. बादल या कोहरा किस कोलॉइडी निकाय का उदाहरण है?

(A) ठोस, गैस में परिक्षिप्त

(B) गैस, गैस में परिक्षिप्त

(C) द्रव, गैस में परिक्षिप्त

(D) ठोस, द्रव में परिक्षिप्त

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) द्रव, गैस में परिक्षिप्त [/su_spoiler]

16. विष’ संज्ञा के साथ ‘इला’ प्रत्यय लगाने से कौन-सा विशेषण बनेगा?

(A) जोशीला

(B) जहरीला

(C) जाहरीला

(D) जाहिला

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (B) जहरीला [/su_spoiler]

Bihar Police GK Ka Question 2023

17. भारत’में बजट निर्माण, का कार्य किया जाता है?

(A) वित्त मंत्रालय द्वारा

(B) गृह मंत्रालय द्वारा 

(C) कैबिनेट मंत्रालय द्वारा

(D) आर्थिक मंत्रालय द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) वित्त मंत्रालय द्वारा [/su_spoiler]

18.अक्षय'(नवीकरणीय ऊर्जा) के स्रोत का उदाहरण है|

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) सूर्य

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (D) सूर्य [/su_spoiler]

19. निम्न में से कौन संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य नहीं था?

(A) मुहम्मद अली जिन्ना

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) मौलाना अबुल कलाम

(D) वल्लभभाई पटेल

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) मुहम्मद अली जिन्ना [/su_spoiler]

20. पारितंत्र में वे सभी ‘हरे पौधे तथा नील-हरित शैवाल’ जिनमें प्रकाश संश्लेषण की क्षमता होती है, ……. श्रेणी में आते हैं।

(A) उत्पादक 

(B) प्राथमिक उपभोक्ता

(C) विघटनकारी

(D) द्वितीय उपभोक्ता

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) उत्पादक  [/su_spoiler]

21. पारख, जो ‘हाल ही में खबरों में था’ किस क्षेत्र से जुड़ा पोर्टल है?

(A) निवेश सलाह

(B) रक्षा अधिग्रहण

(C) छात्रों के सीखने का आकलन

(D) सीमा शुल्क निकासी

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) छात्रों के सीखने का आकलन [/su_spoiler]

22. जापान एक विकसित/धनवान देश बना

(A) मानव संसाधनों में निवेश द्वारा

(B) प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग द्वारा

(C) कृषि गतिविधियों के विकास द्वारा

(D) आधुनिक तकनीकी के आयात द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) मानव संसाधनों में निवेश द्वारा [/su_spoiler]

23. जितेन्द्रिय’ शब्द की सही संधि विच्छेद होगी।

(A) जित + इन्द्रिय

(B) जिते + इन्द्रिय

(C) जि: + ईन्द्रिय

(D) जिन + इन्द्रिय

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) जित + इन्द्रिय [/su_spoiler]

24. मृदा अपद्र्न को रोका जा सकता है ,

(A) वनारोपण द्वारा

(B) वनोन्मूलन द्वारा

(C) उर्वरक के अत्यधिक उपयोग द्वारा

(D) अतिचारण द्वारा

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (A) वनारोपण द्वारा [/su_spoiler]

25. भारत के निहाल सरीन का सबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है|

(A) तिरंदाजी

(B) साइक्लिंग

(C) शतरंज

(D) कुश्ती

[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy”] (C) शतरंज [/su_spoiler]

Bihar Police Constable GK / GS Question Answer PDF 2022 -2023


Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.